Rourkela News: भारतीय मजदूर संघ की नयी कमेटी गठित, संयुक्ता कालो बनीं जिलाध्यक्ष

Rourkela News: भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन सेक्टर-4 विश्वकर्मा भवन में आयोजित हुआ. इसमें नयी कमेटी का गठन किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 23, 2025 4:00 AM
feature

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का जिला सम्मेलन रविवार को विश्वकर्मा भवन सेक्टर-4 में आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमर कुमार जायसवाल ने की. मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ के राज्य सचिव और सुंदरगढ़ जिला प्रभारी हिमांशु शेखर बल, केंद्रीय सचिव अंजलि पटेल, मुख्य अतिथि सुरेंद्र कंसारी, समिता मिश्रा, विवेक महंत रघुनाथपल्ली विधानसभा क्षेत्र के विधायक दुर्गा चरण तांती और तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे.

सुंदरगढ़ जिला में संघ के कार्य विस्तार को कई प्रस्ताव पारित

सम्मेलन की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा, भारत माता और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दिवंगत दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी. अतिथियों के परिचय के बाद जिला सचिव संजय सतपथी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की और जिला कोषाध्यक्ष अमर कुमार भुइयां ने दो वर्षों का वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया. सुंदरगढ़ जिला में कार्य विस्तार के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये. जिला अध्यक्ष अमर कुमार जायसवाल ने हिमांशु शेखर बल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया तथा पुरानी जिला कमेटी को भंग कर दिया.

संयुक्ता कालो बनीं जिलाध्यक्ष, संजय शतपथी उपाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version