Rourkela News:
राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई ने एक नव विकसित ऊंचाई रिग का उद्घाटन किया. यह सुविधा ऊंचाई पास जारी करने से पहले श्रमिकों के एक व्यावहारिक मूल्यांकन मंच के रूप में काम करने के लिए डिजाइन की गयी है. यह सुनिश्चित करती है कि केवल प्रशिक्षित व्यक्तियों को ही ऊंचाई से संबंधित काम करने की अनुमति है.
दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन की सुरक्षा में मिलेगी मदद : पलाई
श्री पलाई ने आरएसपी जैसे औद्योगिक वातावरण में ऊंचाई पर काम करते समय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आरके बिसारे ने ऊंचाई से संबंधित कार्यों से जुड़े खतरों और कठोर सुरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बात की. मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) आशाएस करथा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नया हाइट रिग आरएसपी के सुरक्षा ढांचे को महत्वपूर्ण रूप से सुदृढ़ करेगा, यह सुनिश्चित करके कि केवल मूल्यांकन किये गये कर्मियों को ही ऊंचाई पर कार्य करने की अनुमति है.
सुरक्षा आकलन और जागरुकता बढ़ाने में रिग की उपयोगिता के बारे में बताया
महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहरा ने सभी सुरक्षा अधिकारियों को सुविधा का सक्रिय रूप से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने व्यावहारिक सुरक्षा आकलन और जागरुकता निर्माण में हाइट रिग की उपयोगिता के बारे में बताया. जागरूकता को और बढ़ाने के लिए मेसर्स एलएंडटी द्वारा पूरे शरीर के हार्नेस का उपयोग करके ऊंचाई पर काम करते समय तीन-बिंदु संपर्क बनाये रखने की उचित विधि पर एक लाइव प्रदर्शन किया गया. साथ ही, सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग कर्मियों ने ऊंचाई से संबंधित कार्यों के लिए फिटनेस का आकलन करने के लिए स्थिरता और सहनशक्ति परीक्षण किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके पाढ़ी, उप प्रबंधक (सुरक्षा) सी साबत और उप प्रबंधक (सुरक्षा) सीके सामल द्वारा किया गया. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मैकेनिकल एवं शॉप्स) आरएन राजेंद्रन, मुख्य महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल और स्पेशल प्लेट प्लांट) आरके बिसारे एवं कई वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्र सुरक्षा अधिकारी (एएसओ), विभागीय सुरक्षा अधिकारी (डीएसओ), एजेंसी सुरक्षा कर्मी और बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक इस अवसर पर उपस्थित थे.
सेल की एआइ व यू प्रतियोगिता में आरएसपी के पांच कर्मचारियों ने मारी बाजी
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के पांच कर्मचारियों ने सेल के निगमित कार्यालय की ओर से आयोजित ‘एआइ एवं यू’ प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के अभिनव अनुप्रयोगों को मान्यता देना था. सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) संजय कुमार गौतम, सहायक प्रबंधक (बीएफ) बदीथा बोइना अरुण कुमार और वरिष्ठ तकनीशियन (सीएंडआइटी) बिरोज कुमार कवि को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र के साथ नकद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चुना गया है. कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट (एनपीएम) शुभाशीष पंडा और कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट (एचएसएम-2) श्रीकांत मलिक को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए प्रशंसा पत्र प्राप्त होंगे. डीएसपी एवं आइएसपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आलोक वर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद