Rourkela News: बिरमित्रपुर में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
Rourkela News: बीएसएल से डोलोमाइट लेकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र जा रही मालगाड़ी शनिवार को जगन्नाथ मंदिर के पास बेपटरी हो गयी.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 11:33 PM
Rourkela News: बिरमित्रपुर में जगन्नथ मंदिर के पास शनिवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. दिन के 12:40 बजे हुई इस दुर्घटना में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. यह मालगाड़ी बीएसएल कंपनी से डोलोमाइट लेकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र जा रही थी. जहां यह दुर्घटना हुई, वह काफी व्यस्त इलाका है. लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई.
बीएसएल और रेलवे के अधिकारियों ने की जांच
दुर्घटना की सूचना पर बीएसएल कंपनी और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. आशंका जतायी जा रही है कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी धंसने से यह दुर्घटना हुई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका था. बताया जा रहा है कि बीएसएल कंपनी से प्रतिदिन मालवाहक ट्रेनों के जरिये विभिन्न स्थानों पर डोलोमाइट भेजा जाता है. यह पहली बार है जब बिरमित्रपुर में इस तरह की दुर्घटना हुई है.
जहां हादसा हुआ, वहां पटरी के किनारे हैं कई घर
रेलवे ने घरों व दुकानों को हटाने के लिए एक जुलाई को दिया था नोटिस
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि जहां यह दुर्घटना हुई, वहां पटरी के किनारे से दुकानें और घर हटाने के लिए रेलवे ने एक जुलाई को नोटिस जारी किया है. यहां ट्रैक की मरम्मत की जानी है तथा बिजली की आपूर्ति के लिए खंभे लगाने हैं. गांधी रोड ट्रैक से लेकर ऊपर मार्केट तक दुकानदारों को नोटिस दिया गया है.
साउथ बिहार एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है