Bhubaneswar News : ओडिशा : 12वीं की परीक्षा में 87.50 प्रतिशत छात्र, 83.20 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

3.91 लाख छात्रों ने दी थी सीएचएसइ की परीक्षा, 82.77 प्रतिशत हुए सफल

By BIPIN KUMAR YADAV | May 22, 2025 12:31 AM
feature

Bhubaneswar News :

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसइ) ओडिशा की ओर से आयोजित प्लस टू (इंटरमीडिएट) परीक्षाओं के परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिये गये हैं. परिणामों की घोषणा राजधानी स्थित सीएचइसइ मुख्यालय में स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने की. इस वर्ष कुल 3.91 लाख छात्रों ने प्लस टू की परीक्षा दी थी, जिनमें से 3.16 लाख (82.77 प्रतिशत) छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2.43 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1.96 लाख (80.51%) छात्र सफल हुए. इसी तरह साइंस में1.13 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 99,724 (87.50%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की. कॉमर्स स्ट्रीम में 25,108 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 20,892 (83.20%) सफल हुए. वोकेशनल स्टडीज में 5,572 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और 3,375 (60.57%) छात्रों ने परीक्षा पास की. सीएचएसइ के अधिकारियों ने बताया कि छात्र डिजीलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, वे अपने संस्थानों से भी 30 दिनों के भीतर मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.

प्लस -2 की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version