भुवनेश्वर, विपिन कुमार यादव: ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. 18 व 19 जून को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. 20 जून को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से विधानसभा परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
डीजीपी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
तीन दिवसीय विशेष सत्र को ध्यान में रखते हुए डीजीपी अरुण षाड़ंगी, पुलिस आयुक्त संजीव पंडा समेत ओडिशा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. बताया गया कि प्रोटेम अध्यक्ष रणेंद्र प्रताप स्वांई सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 18 जून और 19 जून को शपथ दिलायेंगे. इसके बाद 20 जून को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
75 वरिष्ठ पुलिसकर्मी और आठ प्लाटून बल की होगी तैनाती
ओडिशा के डीजीपी अरुण षाड़ंगी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कम से कम 75 वरिष्ठ पुलिसकर्मियों और आठ प्लाटून बलों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि कोई रैली, आंदोलन या प्रदर्शन होने की संभावना नहीं है, इसलिए अभी केवल एक छोटी रेजिमेंट तैनात की गयी है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पास से मिलेगी एंट्री
ओडिशा के डीजीपी अरुण षाड़ंगी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है. आंतरिक घेरा, बाहरी घेरा और आइसोलेशन घेरा. विधानसभा के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक विशेष टीम को तैनात किया गया है. ओडिशा पुलिस ने आतंकवाद विरोधी और एंटी सोबोटाज टीमों को भी तैनात किया है. पुलिस ने यहां एक नियंत्रण कक्ष भी खोला है. सुरक्षा कारणों से पास रखने वालों को ही विधानसभा के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी.
अस्थायी यातायात डायवर्ट
ट्विन सिटी पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा ने बताया कि यह विशेष सत्र केवल तीन दिन का होने के कारण अस्थायी यातायात डायवर्जन होगा. उल्लेखनीय है कि आठगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के बीजद विधायक रणेंद्र प्रताप स्वांई को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में पिछले शुक्रवार को शपथ दिलवायी थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, मुख्य सचिव पीके जेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राजभवन में शपथ ली थी.
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद