Odisha News: बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक, आरएमसी से उचित पहल की मांग
Odisha News: ओडिशा में रेलनगरी बंडामुंडा के रेलवे कॉलोनी में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं. बाजार, चौक-चौराहों, मोहल्ले में झुंड में यह खूंखार कुत्ते घूम रहे हैं.
By Mithilesh Jha | September 4, 2024 9:47 AM
Odisha News: ओडिशा में रेलनगरी बंडामुंडा के रेलवे कॉलोनी में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. यहां पर मुख्य बाजार चौक-चौराहों, मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. झुंड में यह खूंखार कुत्ते घूमते रहते हैं.
भगाने वालों पर हमला कर देता है कुत्तों का झुंड
अगर कोई इन्हें भगाने का प्रयास करता है तो उल्टे यह उन पर ही हमला कर देते हैं. बाइक चालकों को अक्सर दौड़ा देते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. कई बार बाइक सवार असंतुलित होकर गिरकर घायल भी हो जा रहे हैं. रेलनगरी बंडामुंडा के कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं. इस मामले में राउरकेला महानगर निगम से ध्यान देने की मांग की गयी है.
कंचन बाला को कुत्तों ने किया था घायल
ज्ञात हो कि पिछले दो से तीन दिन पहले सेक्टर सी निवासी एक बुजुर्ग महिला कंचन बाला अपने पति के साथ निजी काम से सेक्टर सी बाजार जा रही थीं. तभी बुजुर्ग महिला को कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उस बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया गया था.