Odisha News: ओडिशा के विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजद) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य के राजभवन को आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ‘वॉर रूम’ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या वह पड़ोसी राज्य में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. बीजद की यह प्रतिक्रिया हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा और वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू के रघुवर दास से मुलाकात करने के लिए ओडिशा राजभवन पहुंचने के मद्देनजर आयी है.
इसके अतिरिक्त, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने झारखंड के दो दिवसीय चुनाव पूर्व दौरे पर जाने से पहले वरिष्ठ भाजपा नेताओं और रघुवर दास से मुलाकात की. असम के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका दौरा निजी कारणों से था. वहीं, बीजद ने संदेह व्यक्त करते हुए राज्यपाल के आवास पर भाजपा नेताओं के एकत्र होने के पीछे की मंशा पर सवाल उठाया.
झारखंड का मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे रघुवर दास : सस्मित
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए बीजद सांसद सस्मित पात्रा और सुलता देव ने दावा किया कि राजभवन प्रभावी रूप से भाजपा की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है. देव ने जारी उन चर्चाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें कहा गया है कि दास झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी अफवाहें हैं कि राज्यपाल झारखंड में चुनाव लड़ेंगे. उन्हें इस अटकलबाजी के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कयास लगाये जा रहे हैं कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री रहे दास अपने गृह राज्य की राजनीति में वापसी करना चाहते हैं. बीजद नेताओं ने जुलाई में पुरी राजभवन में राज्यपाल के बेटे द्वारा एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट की घटना के संबंध में कथित निष्क्रियता के लिए भी राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की.
Also Read
झारखंड के EX CM रघुवर दास बोले- नियुक्ति वर्ष घोषित कर नौकरियां देना भूल गयी हेमंत सरकार
पूर्व CM रघुवर दास फंस सकते हैं मुश्किल में, ED ने मांगे राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़े दस्तावेज
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद