Rourkela News: ओडिशा का पारंपरिक त्योहार रजो उत्सव सुंदरगढ़ समेत पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. राउरकेला में विभिन्न संगठनों की ओर से इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. सामाजिक संस्था मातांजलि सामाजिक आध्यात्मिक ट्रस्ट की ओर से सेक्टर दो बीजू पटनायक चौक में शनिवार को सार्वजनिक रूप से रजो महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पानपोष उपजिलापाल विजय कुमार नायक ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में चिन्मय इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य शर्मिष्ठा कवि शतपथी उपस्थित थीं.
माटी और मां की पूजा रजो पर्व की मुख्य विशेषता
मुख्य अतिथि श्री नायक ने कहा कि त्योहार सामाजिक एकजुटता और सहिष्णुता का पाठ सिखाते हैं. केवल पैसा और समय होने पर कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकता, इसके लिए एक मजबूत और निष्पक्ष दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. श्रीमती शतपथी ने कहा कि माटी और मां की पूजा रजो पर्व की मुख्य विशेषता है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच दो हजार पारंपरिक पीठा, 1500 रजो पान और दो हजार ग्लास दही सरबत का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ब्रजेंद्र दाश ने किया, जबकि रामकृष्ण त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया. प्रबंध ट्रस्टी इंजीनियर आलोक रंजन मल्लिक की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्टी डॉ देवाशीष पटनायक, डॉ अवनि कुमार दाश, अरविंद दास, प्रियव्रत सामल और आमंत्रित अतिथियों में नलिनीकांत धर, मनोज कुमार नंदा, सुमंत कुमार उपाध्याय, राजीव पाणि, जगन्नाथ राउत,अर्धेंदु षाड़ंगी, विभु नायक सहित अन्य लोग शामिल थे.
विधायक दुर्गा ने झूला झूलकर, तो शारदा ने ताश खेलकर मनाया रजो उत्सव
शहर में आम जनता से लेकर व्यक्ति विशेष धूमधाम से रजो उत्सव मना रहे हैं. झूला झूलना तथा ताश खेलना भी इस त्योहार का हिस्सा है. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने जहां रजो उत्सव पर झूला झूलने का आनंद लिया, वहीं राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ताश के खेल में मशगूल नजर आये.
ओड़िया संस्कृति, परंपरा, एकता व भाईचारा का त्योहार है रजो : शारदा नायक
ओड़िया संस्कृति व परंपरा से जुड़ा रज पर्व शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया. सिविल टाउनशिप सांस्कृतिक परिषद, सिविल चार्जर्स और मां इंदिरा महिला समिति की ओर से सिविल टाउनशिप स्थित योग पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जबकि प्रतिष्ठित उद्योगपति व सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति रंजन पटनायक सम्मानित अतिथि थे. इसके अलावा बीरेन सेनापति, पूर्व नगरपाल रश्मिबाला मिश्रा, गगन पंडा, सुनील कयाल, हिमांशु महापात्र भी उपस्थित थे. अतिथियों ने इस त्योहार के महत्व के बारे में बताया.
प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को किया पुरस्कृत
मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद नायक ने रज पर्व को भाईचारा और एकता व ओडिशा की अस्मिता का त्योहार बताया. पुष्पा लेंका और सुजीत कुमार मोहंती की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में पुचिखेल, पीठा, पान बनाना, म्यूजिकल चेयर, हुलहुली, शंख बजाओ प्रतियोगिताएं हुईं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही ताश खेले गये और सभी के बीच पीठा, मिठाइयां आदि बांटी गयीं. कार्यक्रम के आयोजन में प्रमोद कुमार नायक, सुधांशु सामल, शशांक शेखर प्रधान, प्रत्या भुइयां, पिकू जयसवाल, प्रकाश चंद्र धल, विभूति पुहान, बिरंची सामल, संगीता मोहंती, लीलावती साहू, संजुलता दास, सुजाता प्रधान, पार्वती परिडा, बुलु जेना, राजेश मल्लिक, अजय जेना, विक्की परिडा, दीपक साहू, कृष्णा साहू का सहयोग रहा. कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद