Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के मंगल बाजार स्थित पुराने जिला अस्पताल को गुरुवार से पुनः शुरू किया जायेगा. यह अस्पताल जिला मुख्य अस्पताल के नये भवन में स्थानांतरित होने के बाद से बंद था. शहरवासियों को इलाज के लिए 7-8 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जो मरीजों और उनके परिजनों के लिए काफी तकलीफदेह था.
विधायक टंकधर त्रिपाठी ने चुनाव के समय किया था वादा
विधायक टंकधर त्रिपाठी ने विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि विधायक बनने के बाद वह मंगल बाजार अस्पताल को शुरू करवायेंगे. उन्होंने अपने वादे को पूरा कर दिखाया है और गुरुवार को राज्य में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के दिन इसे शुरू किया जायेगा. मंगल बाजार पुराने जिला अस्पताल में 24 गणा 7 स्वास्थ्य सेवा के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. यहां अत्याधुनिक लेबोरेटरी के साथ एक्स-रे मशीन और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा यहां 108 एंबुलेंस के अलावा 24 घंटे एक विशेष एंबुलेंस भी रहेगी, जो आवश्यकता होने पर रोगियों को यहां से मुख्य जिला अस्पताल तक ले जायेगी. इसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी और बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित सहित जिलाधीश, एसपी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. मंगल बाजार पुराने जिला अस्पताल को पुनः चालू करने से शहरवासियों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह अस्पताल शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उन्हें अपने घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
राज्य स्तरीय विकास मेला आज से, 18 जून तक चलेगा
ओडिशा पुलिस का मेगा रक्तदान शिविर आज
ओडिशा पुलिस की ओर से गुरुवार को एक विशाल मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन मंगल बाजार स्थित नगरपालिका ऑडिटोरियम कम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया है. यह शिविर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा. इसे लेकर जिला पुलिस की ओर से आयोजित तैयारी बैठक में झारसुगुड़ा के सभी स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवी संगठन, विभिन्न संस्था और क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस शिविर को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया गया है.शिविर के उद्घाटन में स्वास्थ्य मंत्री, राज्य के राजस्व मंत्री, सांसद, झारसुगुड़ा विधायक सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद