Jharsuguda News: राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा आत्म निर्भर बनें किसान : विधायक

Jharsuguda News: ‘मां के नाम एक पेड़’ कार्यक्रम में 300 से अधिक किसान शामिल हुए. विधायक ने उनके बीच पौधे और बीज वितरित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 28, 2025 11:06 PM
an image

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के लैयकेरा ब्लॉक में स्वयंसेवी संस्था सेवा की ओर से जल विभाजक परियोजना के माध्यम से ‘मां के नाम एक पेड़’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें झारसुगुड़ा के विधायक टंकधर त्रिपाठी मुख्य अतिथि और सेवा संस्था के सचिव सुशील कुमार दास मुख्य वक्ता के रूप में शामिल थे. कार्यक्रम में साहसपुर सरपंच सुकांति जयपुरिया, दुशासन बुदुला, दुर्गा किसान और मिश्र माझी सम्मानित अतिथि थे.

पर्यावरण संरक्षण में पौधों की भूमिका के बारे में बताया

विधायक टंकधर त्रिपाठी ने पर्यावरण संरक्षण में पौधों की भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने किसानों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया व उनका लाभ उठाने का आह्वान किया. सचिव सुशील कुमार दास ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्ष की भूमिका और युवा समाज की जिम्मेदारी के बारे में बताया. कार्यक्रम में नाबार्ड के सहयोग से सभी जल विभाजक परियोजनाओं के परिवारों को आम, अमरूद, बेर के पेड़ और अरहर की खेती के लिए बीज वितरित किये गये. 300 से अधिक किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

झारसुगुड़ा विधायक ने व्हीलचेयर क्रिकेटर शंकर बुदुला से की मुलाकात

झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने जिले के लैयकेरा ब्लॉक के बांकी गांव के शंकर बुदुला से मुलाकात की. शंकर का चयन भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में हुआ हैं. विधायक ने शंकर को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से राज्य और जिले को गौरव बढ़ा, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त करने का एक उदाहरण है. विधायक ने आश्वासन दिया कि शंकर को भविष्य में हर प्रकार की सहायता और सहयोग प्रदान किया जायेगा. शंकर बुदुला को राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है, जो 7, 8 और 9 अगस्त को चेन्नई के अम्मा स्टेडियम में मैच खेलेगी. इस अवसर पर साहासपुर सरपंच सुकांति जयपुरिया, पाकेलपाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलमणि किसान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version