Sambalpur News : बामड़ा के दुबकू गांव के जस्टिनपाड़ा में पहली बार पहुंची बिजली

अब तक बिजली की सुविधा से वंचित थे ग्रामीण

By SUNIL KUMAR JSR | April 29, 2025 10:54 PM
an image

Sambalpur News : बामड़ा प्रखंड किनाबगा पंचायत के दुबकू गांव के जस्टिन पाड़ा के लोगों के लिए मंगलवार की शाम कुछ खास थी. अब तक बिजली की सुविधा से वंचित इस गांव में अब रोशनी आ गयी है. लंबे इंतजार के बाद गांव में बिजली आने से पूरा गांव खुशी से झूम उठा. पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक ने मंगलवार शाम को गांव में बिजली की सुविधा का शुभारंभ किया. इससे पूर्व मंत्री ने कुचिंडा अनुमंडल के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सुबह साढ़े नौ बजे जमनकिरा प्रखंड गुंडरुचूआ गांव में विकसित गांव विकसित ओडिशा योजना के तहत 21 पंचायतों के लिए 92 प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया. साथ ही, लाभुकों को नया राशन कार्ड और ओल्ड एज पेंशन भी वितरित किया. मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा. विकसित गांव विकसित ओडिशा गठन करना हमारी सरकार का संकल्प है. वे भोई पाली गांव में नाम संकीर्तन यज्ञ में शामिल हुए. साढ़े 12 बजे कुचिंडा प्रखंड कुसुमी गांव में किसानों के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की. दोपहर साढ़े तीन बजे बामड़ा प्रखंड बाबुनिकतीमाल गांव में विकसित गांव विकसित ओडिशा योजना के तहत 17 पंचायतों के लिए विभिन्न प्रकल्पों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया. इन सभी कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारी,अंचल के जन प्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version