Sambalpur News: पद्मपुर अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अस्पताल की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी और सुधार के लिए सुझाव साझा हुए. इस बैठक की पद्मपुर विधायक वर्षा सिंह बरिहा ने अध्यक्षता की और अनुमंडल चिकित्सा अधिकारी आशुतोष होता ने पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर कार्यान्वयन की जानकारी दी.
प्रयोगशालाएं स्थापित करना और आवश्यक उपकरण खरीदने का सुझाव
इस बैठक में अस्पताल के विभिन्न विभागों के कामकाज, दवाओं की आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और रोगी देखभाल से संबंधित विवरणों की समीक्षा की गयी. समस्याओं के समाधान से संबंधित सुझाव दिये गये. इसमें अस्पताल परिसर के भीतर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करना, आवश्यक दवाओं का स्टॉक बनाये रखना, अस्पताल की सफाई व्यवस्था में सुधार करना, नर्सिंग ऑफिसर, पारामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरना, प्रयोगशालाएं स्थापित करना और आवश्यक उपकरण खरीदना, अस्पताल के फर्नीचर और लिफ्ट की मरम्मत करना, स्वास्थ्य जागरूकता और रक्तदान को बढ़ावा देना शामिल है. इस बैठक में अधिसूचित क्षेत्र परिषद अध्यक्ष सावित्री बाग, डॉ यदुमणि साहू, डॉ गीताप्रियेश मिश्रा, डॉ लोकपाल भोई, अतिरिक्त प्रखंड विकास अधिकारी मेनका बेहरा, एबीइओ जय कुमार साहू, सड़क एवं आवास निर्माण सहायक कार्यपालक अभियंता चिन्मय शेखर साहू और रोगी कल्याण समिति की सदस्य मनोरमा महापात्रा ने भाग लिया. अस्पताल प्रबंधक दिव्य किशोर मेहर और ललित पटेल ने समिति के समक्ष अस्पताल के विभिन्न फायदे और नुकसान के बारे में बताया. सभी सदस्यों ने अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा किया और मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित की.
पद्मपुर अनुमंडलीय अस्पताल की समस्याओं से रूबरू हुए स्वास्थ्य मंत्री
बरगढ़ जिले के पद्मपुर में विकास मेला में शामिल होने आये स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने अनुमंडलीय सरकारी अस्पताल का दौरा कर समस्याओं से रूबरू हुए. मंत्री ने कहा कि अस्पताल की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. एक साल पहले डॉ महालिंग ने स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब उनके पद्मपुर के पहले दौरे के दौरान विभिन्न संस्थाओं ने अस्पताल की समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था. अस्पताल से जुड़ी समस्याओं में बरसाती पानी की निकासी, दवाओं के स्टॉक की कमी,साफ- सफाई व्यवस्था में सुधार, विभिन्न विभागों में नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने, प्रयोगशाला के लिए सामान की खरीद शामिल है. इसके अलावा अस्पताल भवन व लिफ्ट की मरम्मत,मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये गये 15 साल पुराने शवगृह गाड़ी को वापस करने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद