Rourkela News : दोपहर होते ही स्मार्ट सिटी की सड़कों पर पसर जा रहा सन्नाटा

घरों में एसी,पंखे और कूलर के इस्तेमाल भी बढ़ गये हैं. हालांकि अभी बिजली की कटौती नहीं हो रही है.

By SUNIL KUMAR JSR | March 18, 2025 10:34 PM
an image

घरों में एसी,पंखे और कूलर के इस्तेमाल भी बढ़ गये हैं. हालांकि अभी बिजली की कटौती नहीं हो रही है. Rourkela News : स्मार्ट सिटी में अब दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है. गर्मी और उमस के कारण लोग घरों में ही रहने लगे हैं. शहर का अधिकतम तापमान मंगलवार को 38.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. थोड़ा-बहुत उतार- चढ़ाव के बीच तापमान लगभग 40 के आसपास बना रह रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं आर्द्रता भी अधिकतम 80 फीसदी तथा न्यूनतम 33 फीसदी रही. तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी से लोग बेहाल हैं. अभी मार्च के मध्य में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अप्रैल, मई और जून में क्या हालात होंगे इसे लेकर लोग भयभीत हैं. घरों में एसी,पंखे और कूलर के इस्तेमाल भी बढ़ गये हैं. हालांकि अभी बिजली की कटौती नहीं हो रही है. कुछ इलाकों में जरूरत से कम पानी आने की शिकायतें हो रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version