Rourkela News : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी महेश घायल

मुठभेड़ अइंठापल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत लामाडुंगुरी के पास हीराकुंड हवाई पट्टी रोड पर हुई

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:35 PM
an image

चित्र संख्या-02, 03 परिचय- मुठभेड़ का स्थल तथा गिरफ्तार अपराधी Rourkela News : संबलपुर में पुलिस मुठभेड़ में कई मामलों में वांछित अपराधी महेश कुमार मंगलवार की सुबह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बुर्ला के विमसार में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ अइंठापल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत लामाडुंगुरी के पास हीराकुंड हवाई पट्टी रोड पर हुई, जब पुलिस की एक टीम ने महेश को सुबह करीब 5.40 बजे पकड़ने का प्रयास किया. संबलपुर के अतिरिक्त एसपी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम को देखकर महेश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चलायी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें महेश के बायें पैर में गोली लगी. उसे बचा लिया गया और बुर्ला के विमसार में भर्ती कराया गया. महेश की स्थिति खतरे से बाहर है. उसके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और कारतूस, 40,000 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की गयी है . उन्होंने कहा कि संबलपुर पुलिस कुछ समय से उस पर नज़र रख रही थी. आरोपी के खिलाफ संबलपुर और आसपास के जिलों में लूट, डकैती समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. जिसमें ताजा मामला सोमवार को दर्ज किया गया है. इस मामले में अपराधी महेश ने संबलपुर के अइंठापाली थाना क्षेत्र में पिस्तौल के बल पर एक व्यक्ति से 45,000 रुपये छीन लिये थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version