Odisha Parba 2024: पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों को भारत का विकास इंजन बताया, दिल्ली में ओडिशा का भव्य नजारा

Odisha Parba 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लिया.

By ArbindKumar Mishra | November 24, 2024 7:57 PM
an image

Odisha Parba 2024: ओडिशा पर्व समारोह 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आप सबको और ओडिशा के सभी लोगों को ‘ओडिशा पर्व’ की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस साल ‘स्वभाव कवि’ गंगाधर मेहर की पुण्यतिथि का शताब्दी वर्ष भी है. मैं इस अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.

पूर्वोत्तर राज्य भारत का विकास इंजन

पीएम मोदी ने कहा, 2036 में ओडिशा अपनी स्थापना का 100वां वर्ष मनाएगा. एक समय था जब भारत के पूर्वी हिस्से को पिछड़ा माना जाता था, लेकिन मैं पूर्वोत्तर राज्यों को भारत का विकास इंजन मानता हूं. उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर की प्रगति सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, ओडिशा के विकास के लिए हम हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे हैं, इस साल बजट में 30 प्रतिशत तक वृद्धि की गई.

Also Read: Winter Session of Parliament: सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र, अडाणी-मणिपुर समेत इन मुद्दों पर भारी हंगामे के आसार

कलाकारों ने पारंपरिक ओडिया नृत्य प्रस्तुत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ‘ओडिशा पर्व 2024’ में शामिल हुए तो उस दौरान कलाकारों ने पारंपरिक ओडिया नृत्य प्रस्तुत किया. पीएम मोदी ने स्टॉल में चाय का आनंद भी लिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version