Rourkela News : बामडा प्रखंड अंतर्गत महुलपाली थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार को केनमाल गांव के निकट दो टीवीएस अपाची बाइक को रोककर जांच के दौरान बाइक में रखे हरे रंग की बैग में 14.5 किलो गांजा बरामद किया है. चारों बाइक सवार कुचिंडा थाना बामंडागढ़ के रहने वाले भागीरथी छतरिया(33), महुलपाली थाना केनमाल गांव के सुरेंद्र नायक उर्फ जेठू(44), डुमरबहाल गांव के प्रकाश नायक(30) और फटाटांगर गांव के गोकुल किसान उर्फ बाबा(34) को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 6600 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किया. चारों आरोपियों को शनिवार देर शाम को कोर्ट चालान किये जाने की सूचना कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास ने दी. लेकिन गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है.
संबंधित खबर
और खबरें