Rourkela News : घरेलू विवाद में पुत्र ने किया माता-पिता पर हमला, पिता की मौत, मां गंभीर

गया और उसके छोटे बेटे बालकृष्ण मल्लिक (40) के बीच कहासुनी हो गयी. विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बालकृष्ण ने कथित तौर पर अपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By SUNIL KUMAR JSR | April 7, 2025 1:19 AM
an image

Rourkela News : संबलपुर जिले के जुजुमुरा थाना अंतर्गत तुरीपाड़ा गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी और मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की पहचान गया मलिक (80) के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी उकिया मलिक (72) को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गया की चार बेटियां और दो बेटे हैं. सभी की शादी हो चुकी है. रविवार को गया और उसके छोटे बेटे बालकृष्ण मल्लिक (40) के बीच कहासुनी हो गयी. विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बालकृष्ण ने कथित तौर पर अपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. बीच-बचाव करने आये उकिया पर भी हमला किया गया और उन्हें गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गया का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उकिया को पहले जुजुमुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए संबलपुर डीएचएच में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version