Rourkela News: प्रभात खबर राउरकेला संस्करण का तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 एनआइटी राउरकेला के भुवनेश्वर बेहरा ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग बोर्ड से दसवीं व 12 वीं की परीक्षा में 90 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लानेवाले प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान किया गया. सम्मान पाने को लेकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिली. उनके साथ आये अभिभावक भी अपनी बच्चों की सफलता व सम्मान देख स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.
राउरकेला के 500 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें : शारदा नायक
अपनी प्रतिभा का समाजहित में उपयोग करें : डीआइजी
पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश कुमार राय ने कहा कि आपकी प्रतिभा समाज के हित में काम आये, वैसा ही काम करें. वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है. इसके लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं, उसे पूरा करने की दिशा में काम करें. अपनी सफलता के साथ समाज को भी साथ में लेकर चलना है. उन्होंने थ्री इडियट फिल्म का उदाहरण देकर एक दूसरे को आगे ले जाने में साथ देने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने अपनी परंपरा व संस्कृति का भी सम्मान करने तथा समाज में वंचित व शोषित वर्ग को आगे ले जाने की दिशा में काम करने का परामर्श दिया.
कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर काम करें : नरेश आर्य
नौकरी मांगने नहीं, देने वाला बनें: संजय मिश्र
प्रभात खबर के जमशेदपुर संस्करण के वरीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि उड़ान अब शुरु होनी वाली है. आप विमान की पेटी बांध लीजिये. आप अपने जीवन में ऊंची उड़ान भर सकें. इसके लिए इस समारोह में हम आप बीच से ही निकले आइकाॅन काे आमंत्रित करते हैं. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े आइकोन को आमंत्रित किया जाता है.ताकि करियर ऑप्शन के लिए केवल डॉक्टर व इंजीनियर ही नहीं, बल्कि अन्य ऑप्शन भी हैं. यह बताना इसका उद्देश्य है. उन्होंने उपस्थित बच्चों से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगनेवाले नहीं, बल्कि नौकरी देनेवाले भी बनें.
सफलता के लिए फोर डी पर अमल करें: कमल
सम्मानित अतिथि कमल अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्तमान युवा शक्ति है. जिसमें करीब 47 करोड़ युवा हैं. इनमें से 17 करोड़ नशा के आदी है. जिससे युवा पीढ़ी काे इससे दूर रहना चाहिये. यह हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त पहल करने की अपील की. उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए फोर डी डिसिप्लिन, डेडीकेशन, डेटेरमिनेशन व ड्रीम का मंत्र भी दिया.
श्रेष्ठ संस्थानों में राउरकेला एनआइटी: प्रो धीमान
एनआइटी के रजिस्ट्रार प्रो धीमान ने कहा कि आज जिस ऑडोटोरियम में यह सम्मान समारोह हो रहा है. यह आरइसी (वर्तमान एनआइटी) के संस्थापक प्रिंसिपल भुवनेश्वर बेहरा के नाम से नामित किया है. भुवनेश्वर बेहरा ने इस संस्थान को एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने में महती भूमिका निभाई थी. वर्तमान राउरकेला एनआइटी समेत देश मेें 32 एनआइटी है. जिसमें राउरकेला एनआइटी का नाम देश के तीन श्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में आता है.
कभी हार न मानें, लक्ष्य पर डटे रहें : विनीता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है