Rourkela News: 10 हजार वर्गफीट में बने 89 फीट ऊंचे श्री जगन्नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू
Rourkela News: उदितनगर में 10 हजार वर्ग फीट में चार करोड़ की लागत से बने 89 फीट ऊंचे श्री जगन्नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ.
By BIPIN KUMAR YADAV | April 28, 2025 4:03 AM
Rourkela News: अंकुरारोपण व यज्ञ मंडप प्रवेश के साथ रविवार को उदितनगर स्थित नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर के चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ. पुरी से आये 10 पंडितों ने सभी विधियों को पूरा करने के साथ ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. पहले दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. नगर विधायक शारदा प्रसाद नायक और उद्योगपति दीप्तिरंजन पटनायक भी पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. सेक्टर-3 अहिराबंध मंदिर से आयी भजन गायकों की टीम ने अजीत कुमार की अगुआई में भक्तिमय वातावरण बनाया. पुरी से आये पंडित सूर्यनारायण दास के नेतृत्व में 10 सदस्यीय पंडितों का समूह पूरे आयोजन का संचालन कर रहा है. मुख्य मार्ग होने के कारण पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियंत्रण की पूरी व्यवस्था की गयी है. शाम को भगवान के भजनों पर आकर्षक नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुत किये.
चार करोड़ की लागत से तैयार हुआ है मंदिर
30 अप्रैल को महाप्रभु मंदिर में करेंगे प्रवेश
30 अप्रैल को पवित्र अक्षय तृतीया तिथि में श्री जगन्नाथ का मंदिर प्रवेश निश्चित किया गया है. इसे लेकर रविवार से चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. उक्त प्रतिष्ठा कार्य श्रीधाम (पुरी) मुक्ति मंडप सभा के सभापति पंडित विश्वनाथ मिश्र (साहित्याचार्य) के द्वारा संपन्न होगा तथा भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्री महाप्रभु का कथामृत प्रवचन इत्यादि अनुष्ठित होंगे. पुरी धाम के महाराज महाप्रभु के प्रथम सेवक श्री श्री दिव्यसिंह देव के करकमलों द्वारा समस्त देवताओं की स्थापना की जायेगी. साथ ही साधु, संन्यासी, महंत एवं श्रीधाम पुरी मंदिर के श्री ठाकुर जी के पुजारी ने इस कार्यक्रम में योगदान देने के लिए सहमति प्रदान की है. आगामी 30 अप्रैल को महाप्रभु जगन्नाथ के प्रथम सेवक श्री श्री दिव्यसिंह देव के कर-कमलों से महाप्रभु जगन्नाथ को सिंहासन पर आरुढ़ किया जायेगा.
छह दशक पुराना है मंदिर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है