Rourkela News: सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. हनुमान वाटिका, त्रिशक्ति धाम, वेदव्यास धाम, एसटीआइ लोकनाथ मंदिर, उदितनगर अखंडमणि मंदिर, सेक्टर-16 जोड़ा शिव मंदिर, सेक्टर-16 धवलेश्वर मंदिर, संकटमोचन मंदिर, ओल्ड स्टेशन रोड गौरीशंकर मंदिर समेत इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में स्थित शिवालयों में भक्तों ने आकर जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें