Rourkela News: आरएसपी की कार्यशाला में सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ जीवन जीने का बताया तरीका
Rourkela News: आरएसपी में सेवानिवृत्ति पूर्व कर्मचारी सशक्तीकरण कार्यशाला रोशनी का आयोजन सीपीटीआइ केंद्र में हुआ. इसमें 59 कर्मी शामिल हुए.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 11, 2025 11:56 PM
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीपीटीआइ केंद्र में शुक्रवार को सेवानिवृत्ति पूर्व कर्मचारी सशक्तीकरण कार्यशाला रोशनी का आयोजन किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं यूटिलिटीज) हीरालाल महापात्र उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि, जबकि महाप्रबंधक (मानव संसाधन-कार्य) संजय कुमार मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि थे. जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होनेवाले संयंत्र और ओडिशा खान समूह के मुख्य महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों सहित 59 कर्मचारी इस सत्र में शामिल हुए. एक सुचारु सेवानिवृत्ति बदलाव के लिए, रोशनी के सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल की गयी थी.
स्वास्थ्य व साइबर सुरक्षा के बारे में कर्मियों ने जाना
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवालकर ने अपने सत्र में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और सेवानिवृत्ति के बाद एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए विभिन्न तरीकों पर चर्चा की. साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों पर उपमहाप्रबंधक (सीएंडआइटी) एसके गौतम द्वारा चर्चा की गयी, जहां डिजिटल युग में इंटरनेट के लाभों को समझाया गया और प्रतिभागियों को अपनी डिजिटल उपस्थिति की सुरक्षा करने में मदद करने के लिए साइबर खतरों और सुरक्षा की दुनिया में अंतर्दृष्टि प्रदान की गयी. वित्त पर सत्र में उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीके दाश ने बाद के चरण में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सुचारू अंतिम निपटान और प्रभावी वित्तीय प्रबंधन की प्रक्रियाओं पर चर्चा की. सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पप्पू कुमार ने वित्तीय सुरक्षा योजना के बारे में बात की. महत्वपूर्ण बदलाव चरण से निपटने और एक उद्देश्यपूर्ण और सक्रिय जीवन जीने के लिए उप प्रबंधक (टीएवंआरएम) प्रकाश नायक ने सकारात्मक मानसिकता की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.
क्वार्टर छोड़ने और प्रतिधारण नीतियों पर हुई चर्चा
संगठन के भीतर क्वार्टर छोड़ने और प्रतिधारण नीतियों के विवरण पर भी अनुभाग अधिकारी (नगर सेवाएं) सुशांत साहू द्वारा चर्चा की गयी. सेल मेडिक्लेम योजना के बारे भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन-इआर एवं संचार) एसपी माझी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-इआर एवं सी) ज्योति ओड़या ने श्रम निरीक्षक, केके परिडा और मानव संसाधन-इआर टीम के साथ पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है