Sundargarh News: आगामी रथ यात्रा के लिए उपजिलापाल कार्यालय में विभिन्न पूजा कमेटियों के पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें रथ यात्रा की तैयारियों, सड़क की मरम्मत व सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि पर चर्चा की गयी. उपजिलापाल दशरथी सराबू ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा रथ यात्रा व बाहुड़ा यात्रा को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर जोर दिया.
भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन पर हुई चर्चा
बैठक में रथ यात्रा व बाहुड़ा यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन व भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक पुलिस तैनात करने पर चर्चा की गयी. साथ ही असामाजिक तत्वों, असामान्य शोर मचाने वालों व तेज गति से वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए पुलिस विभाग व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन करने पर भी चर्चा की गयी. इसी प्रकार सुंदरगढ़ नगरपालिका को रथ गुजरने वाले क्षेत्रों में सभी नालियों और सड़कों की सफाई करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, सड़क पर ईंट और रेत आदि के ढेर को साफ करने को कहा गया. सड़क पर गड्ढे आदि की मरम्मत करने पर चर्चा की गयी.
वाटको को पेयजल की व्यवस्था का निर्देश, लोगों से मांगा सहयोग
बिजली विभाग और अन्य विभागों को रथ गुजरने वाले मार्ग पर लटके सभी बिजली के तार, टेलीफोन के तार और केबल की हटाने या ऊंचा करने का निर्देश दिया गया. रथ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश वाटको को दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी. उपजिलापाल ने रथ यात्रा और बाहुड़ा यात्रा के सुचारू संचालन और जनता की सुरक्षा पर जोर दिया और समितियों व जनता से सहयोग मांगा. बैठक में तहसीलदार कुलमणि रणबिदा, एसडीपीओ निर्मल महापात्र, टाउन पुलिस स्टेशन की प्रीति मंजरी मेंडुली, अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा राजबाटी, सुनारीपाड़ा, महेशडीही व शंकरा की रथ यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है