Rourkela News: भगवान जगन्नाथ का नवयौवन दर्शन आज, कल मौसीबाड़ी जायेंगे

Rourkela News: राउरकेला शहर के जगन्नाथ मंदिरों में रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. गुरुवार को महाप्रभु का नवयौवन दर्शन होगा.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 26, 2025 12:21 AM
feature

Rourkela News: भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा 27 जून को निकलेगी. स्नान पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के बाद महाप्रभु बीमार पड़ गये थे. गुरुवार को उनका नवयौवन दर्शन होगा. 14 दिन के लंबे अंतराल के बाद भक्त एक बार फिर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. पवित्र रथ यात्रा के लिए राउरकेला के सभी जगन्नाथ मंदिर में तैयारी जोरों पर हैं.

श्री श्री जगन्नाथ वैद्यनाथ महाप्रभु मंदिर ट्रस्ट ने की तिथि व समय की घोषणा

हर साल की तरह इस साल की रथयात्रा की सभी तैयारियां पश्चिमी ओडिशा के सबसे प्राचीन अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर में अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. श्री श्री जगन्नाथ वैद्यनाथ महाप्रभु मंदिर ट्रस्ट इस वर्ष की रथ यात्रा के सुचारू और व्यवस्थित प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आया है. पुलिस, सेवायत, दैतापति नियोग, नीलचक्र, सत्य साईं सेवा संगठन, अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर संचालन समिति सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आये हैं. ट्रस्ट की ओर से रथ यात्रा का समय और तारीख तय कर दी गयी है. इसके तहत गुरुवार को सुबह 8:11 बजे महाप्रभु श्री जगन्नाथ का नेत्र उत्सव, शाम 4:40 बजे नव यौवन दर्शन और श्री जीउ की उभा यात्रा निकाली जायेगी. 27 जून शुक्रवार को श्री गुंडिचा यात्रा को लेकर प्रातः 4:45 बजे प्रातः अर्घ्य, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा, बलाय भोग, खेचुड़ी धूप, दोपहर धूप, चकाछाड़, सेनापट्टा लागी, टाहिया लाघी, मंगलार्पण संपन्न होने के पश्चात 11:45 बजे पहंडी बिजे प्रारंभ होगा. दोपहर 2:00 बजे गजपति महाराज रथ पर छेरा पहंरा करेंगे तथा दोपहर 3:00 बजे रथ यात्रा प्रारंभ होगी. सबसे प्राचीन जगन्नाथ मंदिर होने के कारण रथ यात्रा के दौरान शहर के कई सामाजिक संगठन श्रद्धालुओं व भक्तों को पेयजल, शरबत, चना, खेचुड़ी, सूजी, दालमा, अन्ना, दालमा व खाता आदि वितरित करते हैं. इस वर्ष ट्रस्ट द्वारा अहिराबंध रथयात्रा मेला का आयोजन किया गया है, जिसका लाभ श्रद्धालु व भक्तजन उठा सकते हैं. श्री श्री जगन्नाथ वैद्यनाथ महाप्रभु मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिजा शंकर द्विवेदी को इस वर्ष की रथ यात्रा के लिए राउरकेला के सभी निवासियों, असंख्य भक्तों और तीर्थयात्रियों के आगमन की बड़ी उम्मीद है.

बिरमित्रपुर से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

बंडामुंडा : रेलनगरी में दुरुस्त किये जा रहे बिजली के तार

बंडामुंडा में महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर टाटा पावर वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल) ने विशेष तैयारियां की है. टीपीडब्ल्यूओडीएल अपने स्तर पर बिजली सेवा दुरुस्त करने में जुटा है. इसी क्रम में बंडामुंडा टीपीडब्ल्यूओडीएल के जेइ पानू प्रधान ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. इसमें खासकर रथयात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर खास दिशा-निर्देश दिये गये. आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बिजली के खंभे व तार की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. बुधवार को शहर के कई इलाकों में झूलते तार को दुरुस्त किया गया. जेइ पानू प्रधान ने बताया कि डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकलती है. इसे ध्यान में रखते हुए ढीले तारों को भी कसा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version