Rourkela News : आरएसपी के नवनियुक्त कार्यपालकों को सौंपा पदोन्नति आदेश

निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किये गये 23 कार्यपालकों और उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किये गये 41 कार्यपालकों को पदोन्नति पत्र प्रदान किया

By SUNIL KUMAR JSR | July 2, 2025 12:22 AM
an image

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किये गये कार्यपालकों को 1 जुलाई, 2025 को मंथन सम्मेलन हॉल में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी से पदोन्नति आदेश प्राप्त हुए. निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आरएसपी, सह अतिरिक्त प्रभार डीआइसी (आइएसपी एवं डीएसपी), आलोक वर्मा ने महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किये गये 23 कार्यपालकों और उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किये गये 41 कार्यपालकों को पदोन्नति पत्र, मिठाई और एक पुस्तक ‘द आर्ट ऑफ थिंकिंग क्लियरली’ प्रदान की. श्री वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी तथा अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वे नयी चीजों को आजमाते रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर साहसिक निर्णय लें. श्री वर्मा ने जोर देकर कहा कि 2030 तक सेल को देश में सबसे कम लागत वाला इस्पात उत्पादक बनाने में अधिकारियों की प्रमुख भूमिका होगी. उल्लेखनीय है कि 190 अधिकारियों और 1047 गैर-अधिकारियों को 30 जून को अगले उच्च ग्रेड में पदोन्नत किया गया. सयंत्र में आयोजित विभिन्न समारोहों में कार्यपालक निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्षों द्वारा पदोन्नति आदेश सौंपे गये.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version