Rourkela News : राउरकेला इस्पात सयंत्र के अधिकारियों के लिए ‘सक्षम क्विज-2025’ आयोजित

क्विज का प्रारंभिक दौर दो चरणों में आयोजित किया गया. पहला लिखित व दूसरा मौखिक दौर था

By SUNIL KUMAR JSR | May 21, 2025 1:08 AM
an image

Rourkela News : राउरकेला इस्पात सयंत्र के अधिकारियों के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास केन्द्र में सेल स्तरीय प्रबंधन और व्यवसाय क्विज (एमबीक्यू)-2025, ‘सक्षम-2025’ का प्रारंभिक दौर आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया. क्विज का प्रारंभिक दौर दो चरणों में आयोजित किया गया. पहला लिखित व दूसरा मौखिक दौर था. दूसरे दौर के लिए छह टीमें क्वालिफाई कीं. इनमें से महाप्रबंधक-टेक्निकल श्रीमंत कुमार मलिक, और सहायक महाप्रबंधक श्री रिकी अग्रवाल दोनों (निदेशक प्रभारी-सचिवालय) की टीम विजेता बनीं. सहायक महाप्रबंधक (कोक ओवन), संपद मिश्रा, और सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), अभिषेक कुमार मिश्रा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया. ये दोनों टीमें सेल स्तर के अंतिम दौर में भाग लेंगी. वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-1), एस श्रीनाथ और वरिष्ठ प्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), पुष्पांजलि नायक ने तीसरा स्थान हासिल किया. मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रेक्टरीज एवं एलडीबीपी), एसएस पंडा और महाप्रबंधक प्रभारी (डब्ल्यूएमडी), देबजीत राभा क्विज मास्टर थे. इस कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास), चैताली दास ने किया. इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों के ज्ञान और जागरूकता को विकसित करना है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version