Rourkela News : संबलपुर पुलिस ने कफ सिरप की 5,000 बोतलें जब्त कीं, 10 लोग गिरफ्तार

आरोपियों के परिवार के सदस्यों ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप

By SUNIL KUMAR JSR | May 6, 2025 10:24 PM
an image

आरोपियों के परिवार ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोपचित्र संख्या-01 परिचय- पुलिस की ओर से जब्त कफ सिरप

इस मामले में एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि आरोपी बड़ा नेटवर्क चलाते थे. सबसे पहले उन्होंने कफ सिरप को एक गुप्त स्थान पर संग्रहीत किया. इसके बाद इसे नकली ‘कोरेक्स’ लेबल के साथ पैक किया और इसे छोटे खुदरा पैकेटों में बेचा. एसपी ने बताया कि शीतल षष्ठी और अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्य क्षेत्र और बाजार की जांच कर रही है. इसी दौरान अवैध धंधे के बारे सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे. आने वाले दिनों में भी छापेमारी जारी रहेगी.

आरोपियों के परिवारों ने किया गिरफ्तारी का विरोध:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version