Rourkela News: राउरकेला समेत आसपास के इलाकों से रथ यात्रा निकालने का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को वेदव्यास धाम में रथयात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए साथ ही रथ खींचा, इस दौरान शाम के समय वेदव्यास जगन्नाथ मंदिर से रीति-नीति के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का विग्रह पहंडी बिजे कर रथ तक लाया गया. इसके बाद रथयात्रा निकाली गयी. यह रथयात्रा वहां से निकलने के बाद सरस्वती कुंड स्थित मौसीबाड़ी तक पहुंची.
मेला में लोगों ने की मस्ती
रथयात्रा को लेकर यहां पर मेला भी लगाया गया. मेला में पुरुलिया के अरसा से आये अर्जुन सिंह ने बताया कि वे विगत 20 साल से यहां मिठाई की दुकान लगाते आ रहे हैं. उनसे पहले उनके दादाजी चंदन सिंह तथा पापा अभय सिंह यहां आकर दुकान लगाते थे. उनकी दुकान में खाजा मीठा, गजा, बालूसाही, बरफी, लड्डू व अन्य मिठाई मिलती है. यह मेला केवल रथयात्रा काे एक दिन के लिए ही लगता है
माैसीबाड़ी में महाप्रभु ने कच्छप वेश में दिया दर्शन
शहर के अलग-अलग जगन्नाथ मंदिरों से रथ यात्रा निकलने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ माैसीबाड़ी पहुंच चुके हैं. वहां उनका आदर-सत्कार जारी है. इसके अलावा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है. यहां महाप्रभु अलग-अलग वेश में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. रविवार की शाम महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का कच्छप वेश देखने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गयी. इसके अलावा अन्य मौसीबाड़ी में भी महाप्रभु जगन्नाथ ने बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ कच्छप वेश में दर्शन दिया.
बंडामुंडा. मौसीबाड़ी में देवताओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेने उमड़ी भीड़
बंडामुंडा सेक्टर-डी स्थित श्रीगुंडिचा मंदिर में रविवार को महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. यहां रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र ने कच्छप वेश में भक्तों को दर्शन दिया. सोमवार को महाप्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ बराह वेश में भक्तों को दर्शन देंगे. डीजल कॉलोनी, शीतलनगर, रेलवे कॉलोनी, डी केबिन, डुमेरता समेत आसपास के अंचल से भक्तों की टोली भगवान के दर्शन को पहुंची. इसके अलावा डी सेक्टर जगन्नाथ मंदिर मौसीबाड़ी में अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. यहां जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पीतवास शतपथी समेत बड़ा पूजा पंडा ऋषिकेश शतपथी, कुना मिश्रा, पुस्तका आचार्य, एस प्रहराज, जगदीश शतपथी, प्रदीप कुमार दाश की देखरेख में पूजा की जा रही है. इसके अलावा डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है