Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), राउरकेला परिसर में शुक्रवार को लगातार दूसरे वर्ष रथ यात्रा निकाली गयी. इसमें सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक भावना का जीवंत दर्शन हुआ. एनआइटी में रथ यात्रा के लिए कार्य समिति की ओर से आयोजित उत्सव में छात्रों के साथ-साथ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी देखी गयी.
निदेशक प्रो राव ने किया छेरा पहंरा
इस समारोह की शुरुआत रथ प्रतिष्ठा से हुई, जिसके बाद पहंडी बिजे की परंपरा का निर्वहन कर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को रथ पर आरूढ़ कराया गया. वहीं छेरा पहंरा की पवित्र रस्म प्रो के उमामहेश्वर राव (निदेशक, एनआइटी राउरकेला) द्वारा निभायी गयी. इस शुभ अवसर पर रथ यात्रा 2025 की कार्य समिति के अध्यक्ष प्रो एसएस महापात्रा के साथ-साथ पूजा समिति के अन्य सदस्य, डीन, रजिस्ट्रार और एनआइटीआर में विभाग और इकाइयों के प्रमुख भी शामिल हुए. भक्तों ने भोग और आलती में भाग लिया, पूजा-अर्चना की, जिसके बाद भव्य रथ यात्रा हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ निकाली गयी. कार्यक्रम का समापन आढप मंडप बिजे के साथ हुआ, जो दिव्य यात्रा के सफल समापन का प्रतीक है. यह कार्यक्रम परिसर समुदाय के भीतर सद्भाव और सामूहिक उत्सव की भावना को पोषित करते हुए सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने की एनआइटी राउरकेला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बंडामुंडा : जगह-जगह शिविर लगाकर भक्तों की सेवा की गयी
रेलनगरी के डीजल कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. शुक्रवार सुबह पारंपरिक रीति-नीति के अनुसार पूजा के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रह का पहंडी बिजे कर रथ तक लाया गया. विजय कुमार पात्रा ने छेरा पहंरा किया. जिसके बाद रथ यात्रा निकाली गयी. महाप्रभु जगन्नाथ भाई-बहन संग डीजल कॉलोनी से शीतल नगर, ए सेक्टर, बी सेक्टर व सी सेक्टर होते हुए डी सेक्टर स्थित मौसीबाड़ी के लिए रवाना हुए. रथ यात्रा में शामिल भक्तों के लिए बंडामुंडा बीजू जनता दल के सदस्यों ने डी सेक्टर स्थित गुंडिचा मंदिर में खिचड़ी भोग वितरण किया. इसी तरह सेवा शिविर लगाकर सी सेक्टर हनुमान मंदिर के सदस्यों की ओर से शरबत और चना बांटा गया. जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पितवास शतपथी समेत बड़पंडा ऋषिकेश शतपथी, कुना मिश्रा, पुस्तका आचार्य, राजा त्रिपाठी, एस प्रहराज, जगदीश शतपथी, रुद्र पाणिग्राही की देखरेख में रथों में पूजा की गयी. डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद