Rourkela News : 107 होमगार्ड के लिए 9061 अभ्यर्थियों में दक्षता परीक्षा के लिए 1641 का हुआ है चयन

चयन प्रक्रिया के तहत 1,641 अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी.

By SUNIL KUMAR JSR | July 8, 2025 11:51 PM
an image

Rourkela News : राउरकेला पुलिस जिला में होमगार्ड के 107 पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. शारीरिक परीक्षा में 9,061 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि लिखित परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित की गयी थी. चयन प्रक्रिया के तहत 1,641 अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. दक्षता परीक्षा 11 जुलाई से शुरू होगी. इसमें 11 जुलाई को सुबह पांच बजे सामान्य कार्य समूह के लिए शारीरिक परीक्षा होगी. इसके बाद 13 जुलाई की सुबह चालक के लिए दक्षता परीक्षा होगी. 15 जुलाई को सुबह सात बजे कंप्यूटर दक्षता परीक्षा तथा 16 जुलाई को सुबह रसोइया पद के लिए दक्षता परीक्षा होगी. अंतिम व अन्य दक्षता परीक्षा 18 जुलाई को सुबह सात बजे होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को राउरकेला रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में निर्धारित समय पर पहुंचने का परामर्श दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version