Sundargarh News: नया और विकसित ओडिशा बनाने के लिए सबका सहयोग व भागीदारी जरूरी: पुजारी
Sundargarh News: ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के एक साल पूरे होने पर सुंदरगढ़ के जतरा मैदान में राजस्व मंत्री ने विकास मेला का उद्घाटन किया.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 12, 2025 11:00 PM
Sundargarh News: ओडिशा में मोहन माझी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुंदरगढ़ में जिला स्तरीय विकास मेला का आयोजन किया गया है. स्थानीय जतरा मैदान में आयोजित इस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने गुरुवार को किया. विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा मौके पर विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम में जिलाधीश मनोज महाजन ने स्वागत भाषण दिया तथा जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, कार्यक्रमों आदि पर प्रकाश डाला.
सरकारी कार्यालयों में लाभार्थियों से अच्छा व्यवहार करने पर जोर
श्री पुजारी ने सुंदरगढ़ जिले में अपने प्रवास एवं अध्ययन के अनुभव साझा किये. उन्होंने सरकारी कार्यालय में आने वाले लाभार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, उनकी समस्याओं, शिकायतों आदि को सुनने एवं उनका समाधान करने पर विशेष जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं सभी सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक नया ओडिशा व विकसित ओडिशा बनाने के लिए सभी से सहयोग और भागीदारी की अपील की.
राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगा विकास वाहन
मंत्री श्री पुजारी में जिले भर में विकास वाहन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज से यह विकास वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगी. यह वाहन केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनोन्मुखी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायेगा और जागरुकता पैदा करेगा. जिन क्षेत्रों में यह वाहन पहुंचेगा, वहां अधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे, जमीन का पट्टा वितरित करेंगे, राशन कार्ड वितरित करेंगे और विभिन्न उपयोगकर्ताओं के मूल अधिकारों को उपलब्ध करायेंगे. साथ ही अतिथियों ने सुभद्रा शक्ति पारंपरिक खाद्य मेला का उद्घाटन किया. मेला में जिले के सभी प्रखंडों के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा पारंपरिक भोजन तैयार कर बेचा जा रहा है.
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मिली सहायता
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है