Rourkela News: पीएम जनमन योजना की बैठक में लाभार्थियों को दीर्घकालिक आजीविका उपलब्ध कराने पर जोर

Rourkela News: सुंदरगढ जिले में पीएम जनमन योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें योजना में तेजी लाने का आह्वान किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 24, 2025 11:45 PM
feature

Rourkela News: प्रधानमंत्री जनजातीय कार्य अभियान या पीएम जनमन का आयोजन स्थानीय विकास भवन में शुक्रवार काे किया गया. जिलापाल मनोज महाजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लहुणीपाड़ा ब्लॉक में क्रियान्वित पीएम जनमन की समीक्षा की गयी. पीएम जनमन को पौडी भुइयां आदिवासी समुदाय लहुणीपाड़ा ब्लॉक की नौ ग्राम पंचायतों के तहत 52 गांवों में लागू किया गया है. पीएम जनमन के तहत विशेष रूप से इन गांवों में विभिन्न योजनाएं/परियोजनाएं कार्यान्वित की गयी हैं. इस बैठक में उन कार्यों/परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.

लाभार्थियों को रोजगार योग्य बनाने का किया आह्वान

इन परियोजनाओं में ग्रामीण आवास निर्माण, सड़क संपर्क, पेयजल आपूर्ति, मोबाइल चिकित्सा उपचार सेवाएं, छात्रावास निर्माण, मोबाइल टावर सेवाएं, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं. इसी प्रकार, लाभार्थियों को वन भूमि का अधिकार प्रदान करना, उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन आदि के तहत आजीविका प्रदान करना, कौशल विकास के माध्यम से उन्हें अधिक से अधिक रोजगार योग्य बनाने पर जोर दिया गया. जिलापाल महाजन ने विभागीय अधिकारियों को इन निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा तथा इन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने को कहा तथा सभी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जोर दिया. उन्होंने लाभार्थियों को दीर्घकालिक आजीविका उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया. बैठक में जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी सुरंजन साहू, डीएमएफ के कार्यपालक अधिकारी सुषमा बिलुंग, बणई के उप-जिलापाल अक्षय पिल्ले, सुंदरगढ़ एकीकृत आदिवासी विकास एजेंसी के परियोजना प्रशासक धीरेंद्र सेठी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

17 प्रखंडों में चलाया जायेगा धरती आबा जनजागृति ग्रामोद्योग अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version