Rourkela News: डबल इंजन सरकार में विकास की बाट जोह रहा राउरकेला एयरपोर्ट

Rourkela News: ओडिशा में डबल इंजन सरकार में राउरकेला एयरपोर्ट की उपेक्षा के आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार का फोकस झारसुगुड़ा पर है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 11:40 PM
an image

Rourkela News: सूबे में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद भी राउरकेला एयरपोर्ट विकास की बाट जोह रहा है. इस एयरपोर्ट का विकास करने को लेकर तमाम सर्वे होने के बाद भी इसका परिणाम धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. वहीं जिस प्रकार से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से नयी-नयी विमानन कंपनियां विमान सेवा के लिए आगे आ रही हैं तथा एयरपोर्ट को और अधिक विकसित करने के लिए सरकारी स्तर पर जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है, वैसा कुछ राउरकेला एयरपोर्ट के लिए नहीं किया जा रहा है.

झारसुगुड़ा से स्टार एयरलाइन शुरू करेगी भुवनेश्वर के लिए उड़ान सेवा

जिससे लगता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार राउरकेला एयरपोर्ट के बनिस्बत झारसुगुड़ा एयरपोर्ट को ज्यादा तवज्जो दे रही है. राउरकेला से एलायंस एयर की अनियमित सेवा से यात्री परेशान हैं. जिससे राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से उड़ान योजना में एलायंस एयर की सेवा कैंसल कर नयी विमान कंपनी की सेवा प्रदान करने की मांग की है. लेकिन इस पर केंद्र सरकार ने अब तक चुप्पी साध रखी है. जबकि झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर के लिए स्टार एयरलाइन आगामी 16 अगस्त से विमान सेवा शुरू कर रही है.

एयरपोर्ट का विस्तार सेक्टर-15 तक किये जाने को बताया अफवाह

एएआइ को 89 लाख रुपये स्वीकृत कर चुकी है ओडिशा सरकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version