Rourkela News: मलय मंडल बने राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, शुभम कपूर महासचिव
Rourkela News: राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स का वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव संपन्न हो गया है. इसमें मलय मंडल को अध्यक्ष चुना गया है.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 22, 2025 11:56 PM
Rourkela News: राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव रविवार को चेंबर भवन परिसर में हुआ. सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 1000 से अधिक आजीवन सदस्यों में से करीब 50 फीसदी ने मतदान किया. चुनाव अधिकारी राधेश्याम अग्रवाल ने पूरी प्रक्रिया का संचालन किया. अधिवक्ता सुभाष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, वीरेंद्र नाथ पटनायक, पद्माचरण नायक, संतोष कुमार पारीक, बृजमोहन अग्रवाल, आदित्य कुमार महापात्र, रामावतार अग्रवाल, विनोद शर्मा, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग किया. दोपहर दो बजे के बाद मतों की गिनती कर परिणाम की घोषणा गयी.
मलय मंडल को मिले 474 वोट
इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर मलय मंडल ने 474 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नरेश आर्य को 214 वोट मिले. महासचिव पद पर शुभम कपूर 475 वोट पाकर विजेता बने, संतोष अग्रवाल को 201 वोट मिले. मनीष मोदी 495 वोट प्राप्त कर वित्त सचिव चुने गये. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषि आर्य को 187 वोट मिले. उपाध्यक्ष पर विश्वनाथ दे पहले ही निर्विरोध चुने गये थे. कार्यकारिणी सदस्य के पद पर विकास तुलस्यान, राजाराम सिंघल व नरेश अग्रवाल विजेता बने. इस चुनाव को लेकर राउरकेला, सेक्टर, राजगांगपुर और बिरमित्रपुर से चेंबर के सदस्य वोट देने पहुंचे. इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्ष शुभ पटनायक, प्रवीण गर्ग, सुनील कायल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है