Rourkela News: पावर लिफ्टिंग व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में राउरकेला के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण व एक रजत पदक जीता
Rourkela News: राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में राउरकेला के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण सहित पांच पदक जीते हैं.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 9, 2025 11:56 PM
Rourkela News: राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 30 मई से एक जून तक नयी दिल्ली के सेक्टर-16 में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में राउरकेला के तीन खिलाड़ी रोहित राज भट्ट, विक्रम कुमार सिंह व दीपक कुमार सेठी ने ओडिशा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक जीतकर राउरकेला को गौरवान्वित किया.
83 किग्रा वर्ग में रोहित राज भट्ट ने ने जीते दो स्वर्ण पदक
अंतरराष्ट्रीय कोच विक्रम स्वांई ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों का राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से पहले राज्य व फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. जूनियर 83 किग्रा वर्ग में रोहित राज भट्ट ने स्क्वाट में 212.5 किग्रा, बेंच प्रेस में 107.5 किग्रा व डेड लिफ्ट में 250 किग्रा वजन उठाकर ओवरऑल व डेड लिफ्ट में दो स्वर्ण पदक जीते. रोहित कुमार सेठी ने 83 किग्रा जूनियर वर्ग में डेडलिफ्ट में 205 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता. इसी तरह विक्रम कुमार सिंह ने 66 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में स्क्वाट में 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 107 किलोग्राम तथा डेड लिफ्ट में 190 किलोग्राम वजन उठाकर दो स्वर्ण पदक जीते. खिलाड़ियों के कोच विक्रम स्वांई ने उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी. इसी तरह कोच ने तीनों खिलाड़ियों रोहित, विक्रम तथा दीपक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि यदि वे दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करेंगे, तो आने वाले दिनों में सीनियर वर्ग में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
राउरकेला : तैराकी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है