Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक नयी पहल शुरू की है. अब शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नयी उन्नत सुविधा युक्त ट्रैफिक पोस्ट लगायी जा रही हैं. इनमें तैनात पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रित करेंगे और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करायेंगे.
टीसीआइ और डीएवी चौक पर लगे ट्रैफिक पोस्ट
संभावना जतायी जा रही है कि नयी ट्रैफिक पोस्ट लगने से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी. पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेंगे और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. राउरकेला पुलिस का यह कदम शहर के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है. फिलहाल टीसीआइ चौक और रिंगरोड के डीएवी चौक पर ट्रैफिक पोस्ट लगायी जा चुकी हैं. शहर के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि नयी ट्रैफिक पोस्ट के लगने से शहर में एक नयी शुरुआत होगी और राउरकेला पुलिस का यह कदम शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा.
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रत्येक पोस्ट पर लगेंगे सोलर पैनल
इन जगहों पर लगेगी ट्रैफिक पोस्ट
मधुसूदन चौक, ट्रैफिक गेट, मंगल भवन, आंबेडकर चौक, आरएमसी कोर्ट, डीएवी चौक, बालू घाट, टीसीआइ चौक, शॉ मिल चौक, हाइटेक चौक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है