Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से शनिवार को सिविक सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रेरक भाषणों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उपलब्धि हासिल करने वालों के सम्मान से भरे इस कार्यक्रम में समाज और कार्यस्थल को आकार देने में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. समारोह का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था. आलोक वर्मा ने आरएसपी की नौ सफल महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रेरक यात्रा को मान्यता देते हुए तेजस्विनी पुरस्कार प्रदान किये. कार्यपालक निदेशकों ने महिला दिवस उत्सव के तहत आयोजित जस्ट ए मिनट, अंताक्षरी, प्रश्नोत्तरी, फनथॉन और लघु नाटक सहित सप्ताह भर चलने वाले उत्सव को चिह्नित करने के लिए पिछले सप्ताह भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया.
वरिष्ठ महिला अधिकारियों के योगदान की सराहना की
बतौर मुख्य अतिथि आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आलोक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं, जो लैंगिक समानता की दिशा में चल रही यात्रा का उत्सव मनाता है. व्यक्तिगत किस्से साझा करते हुए श्री वर्मा ने महिलाओं के उनके जीवन पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव के बारे में बात की, जिसने उन्हें अलग तरह से सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित किया. आरएसपी में वरिष्ठ महिला अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने इस्पात उद्योग के पारंपरिक पुरुष-प्रधान परिदृश्य में आये बड़े बदलाव को प्रकाश में लाया, जिसने अधिक समावेशी और प्रगतिशील कार्यस्थल का मार्ग प्रशस्त किया है. दीपिका महिला संघति (डीएमएस) की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुभद्रा प्रधान, ओडिशा सरकार के स्टार्ट-अप टास्क फोर्स की सदस्य और ल्यूमिनस इन्फोवेज की सह-संस्थापक जयश्री मोहंती और प्रख्यात शास्त्रीय गायिका स्निति मिश्रा अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे. अन्य सम्मानित अतिथियों में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह और कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, डीआइजी (सीआइएसएफ) रतन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जयंत कुमार आचार्य, डीएमएस की उपाध्यक्षाएं, रीता रानी और नवनीता पाल चौधरी उपस्थित थे.
गीत, संगीत और नाटक से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
सुभद्रा प्रधान, स्निति मिश्रा और रोटारियन जयश्री महंती, प्रत्येक अतिथि वक्ता ने अपने अनुभव, संघर्ष और चुनौतियों को साझा किया, दर्शकों, विशेष रूप से महिलाओं को अपने- अपने क्षेत्रों में दृढ़ रहने और बाधाओं को पार करने के लिए प्रेरित किया. उनके ज्ञानवर्धक शब्द और तन्यकता की वास्तविक जीवन कथा ने उपस्थित सभी पर एक उल्लेखनीय प्रभाव छोड़ा. शाम ने तब एक कलात्मक मोड़ लिया जब स्निति मिश्रा ने अपने भावपूर्ण संगीत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद एक आकर्षक नाटक का मंचन किया गया, जिसने कार्यक्रम के सांस्कृतिक उत्साह को और बढ़ा दिया.
डॉक्यूमेंट्री में आरएसपी में नारीत्व और सशक्तीकरण की यात्रा का सार दिखाया
इससे पहले मुख्य महाप्रवंधक (पीपीसी) और आयोजक समिति की अध्यक्ष, सुनीता सिंह ने अपने स्वागत भाषण में महिला दिवस के महत्व और लैंगिक समानता की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों पर जोर दिया. जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित एक विशेष इन-हाउस डॉक्यूमेंट्री जिसमें आरएसपी में नारीत्व और सशक्तीकरण की यात्रा का सार दिखाया गया और साथ ही साथ तीन सम्मानित अतिथियों पर विशेष फीचर भी प्रदर्शित किये गये, समारोह राजलक्ष्मी कबि, सुभाषमिता दास और निवेदिता बेहेरा द्वारा प्रस्तुत मधुर स्वागत गीत के साथ जारी रहा. कार्यक्रम का समापन मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन -ज्ञानार्जन एवं विकास) एवं समिति उपाध्यक्ष पीके साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) जयदेव मजूमदार और सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) दिव्या साहू द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है