Rourkela News: आरएसपी ने पार्श्वांचल ग्राम में फलों का बाग विकसित किया

Rourkela News: आरएसपी ने पार्श्वांचल ग्राम में फलों का बाग विकसित किया है. 20,234 वर्ग मीटर में 270 फलदार पौधे रोपे गये हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 28, 2025 11:05 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत सतत पर्यावरण, आजीविका और ग्रामीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम उठाते निजी भूमि पर एक फलों का बाग विकसित किया है. 2022 से 2025 तक चलने वाली यह परियोजना, सेवक, सुंदरगढ़ के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है, जिसका उद्देश्य कम उपयोग वाली भूमि को उत्पादक, आय-सृजनकारी सम्पदा में बदलना है.

विभिन्न किस्म के आम समेत 350 सीमांत फसलों से किया समृद्ध

यह पौधारोपण अनुसूचित जनजाति समुदाय के सदस्य और नुआगांव ब्लॉक के बारीलेप्टा गांव के निवासी ललित कुल्लू की भूमि पर किया गया. 20,234 वर्ग मीटर से अधिक भूमि पर 270 फलदार पौधे लगाये गये हैं, जिनमें दशहरी, लंगड़ा और बैगनपल्ली जैसी प्रीमियम आम की किस्में शामिल हैं. जैव विविधता को बढ़ाने और दीर्घकालिक पारिस्थितिक और आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए बाग को सागवान, नीम, जामुन और करंज जैसी 350 सीमांत फसलों से और समृद्ध किया गया है. आवारा मवेशियों और अन्य खतरों से बचाने के लिए बाग को स्टील वेल्डेड तार और आरसीसी खंभों का घेरा से सुरक्षित किया गया है. यह पहल जैविक उर्वरकों और नीम के तेल के उपयोग के माध्यम से जैविक खेती के तरीकों को भी बढ़ावा देती है, जिससे टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल खेती सुनिश्चित हो सके.

यह भूमि अप्रयुक्त थी, अब जीवन और आशा से भरपूर है : लाभार्थी

लाभार्थी ललित कुल्लू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस अनमोल सहयोग के लिए आरएसपी का आभारी हूं. यह बाग न केवल पर्यावरण में सुधार करेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में मेरे परिवार को आजीविका का एक विश्वसनीय स्रोत भी प्रदान करेगा. पहले, यह भूमि अप्रयुक्त थी, पर अब यह जीवन और आशा से भरपूर है. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाकर, स्थायी भूमि के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करके और दीर्घकालिक आजीविका वृद्धि के अवसर पैदा करके समावेशी विकास और पर्यावरणीय संरक्षण लाना है.

आरएसपी. प्लेट मिल विभाग के कर्मचारी सेल शाबाश योजना में पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्लेट मिल विभाग के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एतवा उरांव ने समारोह की अध्यक्षता की और विभाग के सात कर्मचारियों को शाबाश प्रमाण पत्र प्रदान किये. इस अवसर पर महाप्रबंधक (यांत्रिक) वाइके रॉय, महाप्रबंधक (विद्युत) दीपांकर महापात्र, उप महाप्रबंधक (संचालन) एसके नाहक, सहायक महाप्रबंधक सत्यदेव शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में नित्यानंद दास, बिग्यपन बरिसाल, चंद्रब्रत नंदा, प्रदीप कुमार नायक, नरेंद्र सेठी, समीर कुमार मोहंती और हरेकृष्ण दास शामिल हैं. कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यक्षेत्र में उनके असाधारण प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री उरांव ने उन्हें अपने उच्च मानकों को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया और पूरी टीम से सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. पुरस्कार समारोह का संचालन प्रबंधक (प्लेट मिल) शक्ति शेखर षाड़ंगी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version