Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से मेरिट श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह 2024 तक स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह पुरस्कार 29 मई 2025 को मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट में आयोजित एक समारोह में जोनाथन गॉथ्रोप (ट्रस्टी और बोर्ड सदस्य, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल) द्वारा प्रदान किया गया. आरएसपी की मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) आशा एस करथा ने आरएसपी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया.
सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है पुरस्कार
यह प्रतिष्ठित मान्यता आरएसपी की सक्रिय सुरक्षा संस्कृति, कड़े प्रोटोकॉल और अपने सभी कर्मचारियों और हितधारकों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है. यह उपलब्धि व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ आरएसपी के संरेखण को भी उजागर करती है. यह उल्लेखनीय है कि आरएसपी ने शून्य हानि के रणनीतिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई उपायों को लागू किया है. इस्पात संयंत्र ने कार्यस्थल पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण करने, जागरूकता पैदा करने और अंतराल को पाटने के लिए परियोजना निश्चय के तहत एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शून्य मृत्यु दिवस दर्ज
प्रयासों से संयंत्र को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शून्य मृत्यु दिवस दर्ज करने में मदद मिली, अब तक कुल शून्य मृत्यु दर 665 दिन है. आरएसपी ने वर्ष 2024-25 में 0.0165 की रिपोर्टेबल लॉस टाइम फ्रिक्वेंसी रेट (आरएलटीएफआर) दर्ज की, जो न केवल सेल में सर्वश्रेष्ठ है, बल्कि 0.08 के उद्योग बेंचमार्क से भी बेहतर है. निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी सेल, इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट आलोक वर्मा ने इस उपलब्धि पर सामूहिक बधाई दी और कहा कि प्लांट में ड्यूटी पर आने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षित माहौल में काम करने और बिना किसी नुकसान के अपने परिवार के पास वापस लौटने का हक है. सुरक्षा कोई चेक बॉक्स नहीं है, यह एक वचन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है