Rourkela News: आरएसपी ने एसएमएस-2 में इओटी क्रेन की प्रतिस्थापन के लिए अनुबंध पर किया हस्ताक्षर

Rourkela News: आरएसपी ने एसएमएस-2 में इओटी क्रेन की प्रतिस्थापना के लिए अहमदाबाद की कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 1, 2025 12:04 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने एसएमएस-2 के कनवर्टर चार्जिंग बे में एक इओटी क्रेन के प्रतिस्थापन के लिए मेसर्स अनुपम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अहमदाबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) राहुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं-वाणिज्यिक) अश्विनी कुमार साहू, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एमजी श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (सीइटी-राउरकेला उप-केंद्र) शलभ शर्मा और आरएसपी, सीइटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मेसर्स अनुपम इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.

गैबल छोर की ओर लगायी जायेगी क्रेन, 18 माह में पूरा होगा काम

यह अनुबंध आरएसपी के इस्पात निर्माण कार्यों में सुरक्षा, विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ाने के निरंतर प्रयास में एक प्रमुख मील का पत्थर है. परियोजना 5 मई 2024 को जारी की गयी थी. अनुबंध के अनुसार, परियोजना को प्रभावी तिथि से 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना है. परियोजना के लिए परामर्श मेसर्स सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीइटी) द्वारा प्रदान किया जा रहा है. नयी इओटी क्रेन एसएमएस-2 के ई-एफ बे (25वीं कॉलम पंक्ति) के गैबल छोर की ओर लगायी जायेगी. स्थापना में सुचारू निष्पादन की सुविधा के लिए संरचनात्मक तत्वों का आंशिक निराकरण और पुन: निर्माण शामिल होगा.

कन्वर्टर चार्जिंग बे संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी नयी क्रेन

नयी क्रेन कन्वर्टर चार्जिंग बे संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी, विशेषतः हॉट मेटल लैडल्स और स्क्रैप चार्जिंग को संभालने में, जो स्टील उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं. एक बार जब नयी खड़ी क्रेन सफलतापूर्वक चालू हो जाती है, तो मौजूदा इकाई को बंद कर दिया जायेगा और उसे नष्ट कर दिया जायेगा. यह महत्वपूर्ण परियोजना आरएसपी की अपनी उत्पादन सुविधाओं के आधुनिकीकरण और औद्योगिक सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जब यह भविष्य के लिए तैयार स्टील निर्माता बनने की दिशा में अग्रसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version