Rourkela News: आरएसपी ने जेसीएसएसआइ वार्षिक पुरस्कार समारोह में सुरक्षा के लिए जीते कई पुरस्कार

Rourkela News: जेसीएसएसआइ वार्षिक पुरस्कार समारोह में आरएसपी ने वर्ष 2023 के लिए इसे तीन और 2024 के लिए सात पुरस्कार जीते हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 28, 2025 12:06 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान एकीकृत इस्पात संयंत्रों में शून्य घातक दुर्घटनाओं के साथ, इसके अनुकरणीय सुरक्षा रिकॉर्ड के सम्मान में योजना-1 के तहत इस्पात सुरक्षा पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया है. आरएसपी ने कैलेंडर वर्ष 2023 और 2024 के दौरान एकीकृत इस्पात संयंत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में कोई घातक दुर्घटना नहीं योजना के तहत कई पुरस्कार जीते.

रांची में आयोजित हुआ था समारोह

वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर संयुक्त समिति (जेसीएसएसआइ) द्वारा 25 जुलाई, 2025 को जेएससीए स्टेडियम, रांची में किया गया था. इसमें वर्ष 2023 के लिए इसे तीन पुरस्कार और 2024 के लिए सात पुरस्कार मिले, जिसमें 2024 के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्र श्रेणी में शून्य मृत्यु दर भी शामिल है. एसएमएस-1 के मुख्य महाप्रबंधक बी सुनील कार्था, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था, कोक ओवन के उप महाप्रबंधक बीसी साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएंडएफ) अरुण साहू, न्यू प्लेट मिल के उप प्रबंधक पीके पाल, उप प्रबंधक (सुरक्षा) आरएन पाणिग्रही, राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव पीके बेहरा और बीएमएस, ओजीओएम के महासचिव केसी पंडा ने आरएसपी की ओर से जेसीएसएसआइ के उपाध्यक्ष एवं एसएसओ के कार्यपालक निदेशक अनूप कुमार से पुरस्कार प्राप्त किये. मुख्य महाप्रबंधक (इएमडी) गौतम भाटिया, निदेशक ( राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद) आरडी देवघरे, सदस्य सचिव (जेसीएसएसआइ) एस वशिष्ठ और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसएसओ एवं वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे.

इन विभागों ने जीते हैं पुरस्कार

जिन विभागों ने लगातार दो वर्षों (2023 और 2024) के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं, वे हैं कोयला, कोक और रसायन, ब्लास्ट फर्नेस, स्लैग ग्रैनुलेशन प्लांट, सिंटर प्लांट, कच्चा माल विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप्स, कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप्स, रोलिंग मिल्स, केंद्रीकृत रखरखाव, उपयोगिताएं, सेवाएं, रेल और सड़क यातायात. ये मान्यताएं आरएसपी की मजबूत सुरक्षा-प्रथम संस्कृति, कड़े प्रोटोकॉल और अपने सभी कर्मचारियों व हितधारकों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती हैं. यह उपलब्धि व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ आरएसपी के संरेखण को भी उजागर करती है. उल्लेखनीय रूप से, आरएसपी ने वर्ष 2024-25 में 0.0165 की रिपोर्टेबल लॉस टाइम फ्रीक्वेंसी रेट (आरएलटीएफआर) दर्ज की, जो न केवल सेल में सर्वश्रेष्ठ है, बल्कि उद्योग के मानक 0.08 से भी बेहतर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version