Rourkela News: आरएसपी के कोक ओवन विभाग ने 2024-25 में हासिल किये नये कीर्तिमान
Rourkela News: आरएसपी के कोक ओवन विभाग ने 391 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल कोक रेट हासिल किया. इससे संयंत्र का प्रदर्शन बेहतर हुआ है.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 9, 2025 11:59 PM
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कोक ओवन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिचालन दक्षता और उत्पादन उत्कृष्टता में नये मानक स्थापित किये हैं. उल्लेखनीय टीम वर्क, तकनीकी उन्नयन और प्रक्रिया अनुकूलन के माध्यम से विभाग ने पूरे इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में है एक बड़ा कदम
विभाग ने कोक उत्पादन में अब तक का सर्वोच्च स्तर हासिल किया, जिससे ब्लास्ट फर्नेस को लगातार और उच्च गुणवत्ता वाली कोक की आपूर्ति सुनिश्चित हुई. इसका सीधा प्रभाव संयंत्र के हॉट मेटल उत्पादन पर पड़ा, जो पहले से बेहतर हुआ. विभाग ने 391 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (केजी/टीएचएम) का अब तक का सबसे बेहतर कोक रेट हासिल किया, जो संयंत्र के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. विभाग ने उत्सर्जन में कटौती और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किये. इनमें बाय-प्रोडक्ट गैस रिकवरी, कोक ओवन गैस की सफाई प्रणाली का उन्नयन और टार व अमोनिया की प्रभावी रिकवरी जैसे कार्य शामिल थे. कोक ओवन विभाग ने न केवल वर्तमान लक्ष्यों को पूरा किया, बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत और स्थायी आधार तैयार किया है, जिससे आरएसपी की सफलता की कहानी को और उंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा.
आरएसपी ने सामुदायिक केंद्र के माध्यम से ग्रामीण समुदाय का किया सशक्तीकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है