Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मंथन सम्मेलन कक्ष में बुधवार को आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी (आरएसपी) सह दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं इस्को इस्पात संयंत्र के अतिरिक्त प्रभार आलोक वर्मा ने सेल के निगमित मामलों के प्रभाग द्वारा आयोजित एआइ एवं यू प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये.
पुरस्कार विजेताओं ने अपनी परियोजना का विवरण साझा किया
इसमें एआइ व यू प्रतियोगिता के विजेताओं उप महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) संजय कुमार गौतम, सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) बीबी अरुण कुमार, वरिष्ठ टेक (सीएंडआइटी) कबी बिरोज कुमार को सम्मानित किया गया. आलोक वर्मा ने कर्मचारियों की उद्यमशीलता की भावना की सराहना की, जिन्होंने अपनी नियमित कार्य से हटकर संयंत्र के लिए कुछ नया करने का काम किया. पुरस्कार विजेताओं ने अपनी परियोजनाओं का विवरण साझा किया, जिसकी सभी ने सराहना की. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीआर पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, सीजीएम (सीएंडआइटी) केके सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं ऑक्जिलियरी) सुब्रत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम एवं एसपीपी) आरके बिसारे और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (जन संपर्क एवं संचार मुख्य) अर्चना शतपथी द्वारा किया गया.
दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है