Sambalpur News: 50.28 कराेड़ रुपये की 1078 परियोजना का मंत्री ने शिलान्यास व लोकार्पण किया

Sambalpur News: बरगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 11:36 PM
an image

Sambalpur News: ओडिशा के ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के मंत्री रवि नारायण नायक ने रविवार को बरगढ़ जिले का एक दिवसीय दौरा कर विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने 50 करोड़ 25 लाख रुपये की 1078 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया

इस दौरान मंत्री नायक ने जिला कलेक्टर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को अगले एक वर्ष के भीतर जिले के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिये. साथ ही वे यदुमणि ऑडिटोरियम में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की आठ करोड़ 21 लाख रुपये की दो परियोजनाओं और पंचायती राज एवं पेयजल विभाग की एक करोड़ 59 लाख रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके अलावा, नौ करोड़ 80 लाख रुपये की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास और 40 करोड़ 45 लाख रुपये की 1,033 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया.

विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को किया सम्मानित

वहीं मंत्री नायक ने अंत्योदय गृह योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आदि के लाभार्थियों को कार्यादेश, नये जॉब कार्ड वितरित किये और सफल लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. ओरमास बरगढ़ की ओर से दो खाद्य उत्पादक समूहों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी. इस अवसर पर विधायक बरगढ़ अश्विनी कुमार षाड़ंगी, अताबीरा विधायक निहार रंजन महानंद, भटली विधायक इराशीष आचार्य और बिजेपुर विधायक सनत कुमार गड़तिया, जिला कलेक्टर आदित्य गोयल, जिला परिषद अध्यक्ष मानिनी भोई, मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी ललाट कुमार लोहा सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं समूह विकास अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version