Rourkela News : हिंदी में लखनऊ की कीर्ति सिंह व अंग्रेजी में कर्नाटक की चंचला बोराह को मिला डायमंड अवॉर्ड

देशभर से लगभग 1,000 कहानियां प्राप्त हुईं, 10 में से 8 पुरस्कार महिलाओं ने जीते

By SUNIL KUMAR JSR | July 17, 2025 12:14 AM
an image

Rourkela News :

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को ‘मेरी सरकार के सहयोग से सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता -2025’ के परिणामों की घोषणा की. सेल : खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता को देश भर से लगभग 1,000 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थी. प्रतिभागियों की विविध कहानियों ने यह दर्शाया कि किस प्रकार सेल जीवन को गढ़ने और पूरे देश में खुशियां फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हिंदी श्रेणी में सेल कहानी लेखन डायमंड पुरस्कार विजेता लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कीर्ति सिंह बनीं, जबकि अंग्रेजी श्रेणी में यह सम्मान बेंगलुरु, कर्नाटक की चंचला बोराह को मिला.

पुरस्कार विजेता :

अंग्रेजी श्रेणी में अवाॅर्ड :

चंचला बोराह बेंगलुरु, कर्नाटक डायमंड अवार्ड (10,000/- और प्रमाणपत्र), उषा जे भद्रावती, कर्नाटक गोल्ड अवार्ड (7,500/- और प्रमाणपत्र), टी. अविनाश हैदराबाद, तेलंगाना सिल्वर अवार्ड (5,000 /- और प्रमाणपत्र),

इधर, सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रेरणादायक है कि 10 विजेताओं में से 8 महिलाएं हैं. सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता -2025 की शुरुआत फरवरी 2025 में हुई थी, जिसमें सभी भारतीय नागरिकों, वर्तमान और सेवानिवृत्त सेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों से हिंदी या अंग्रेजी में लगभग 800 शब्दों की रचनात्मक कहानियां आमंत्रित की गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version