Sambalpur News: समलेश्वरी मंदिर बनेगा प्लास्टिक मुक्त, कागज के थैले में मिलेगा प्रसाद

Sambalpur News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सुझाव पर मंदिर प्रबंधन ने मां समलेश्वरी मंदिर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:10 AM
an image

Sambalpur News: संबलपुर की आराध्य देवी मां समलेश्वरी के मंदिर में हर दिन लगभग 5,000 भक्त आते हैं, जबकि त्योहारों के दौरान यह संख्या 20,000 से 25,000 और महालया जैसे विशेष अवसरों पर एक लाख से अधिक हो जाती है. ज्यादातर श्रद्धालु नारियल, मिठाई और अगरबत्ती जैसी पूजन सामग्री प्लास्टिक की थैलियों में लाते हैं, जिससे कचरे की समस्या पैदा होती है. इससे निबटने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने का फैसला किया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया झा सुझाव, मंदिर प्रबंधन ने शुरू की पहल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और संबलपुर के सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने समलेश्वरी मंदिर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सुझाव दिया है. अपने दौरे के दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. बैठक में संबलपुर के जिला कलेक्टर सिद्धेश्वर बलिराम बोंडार, एसएमसी कमिश्नर वेदभूषण, समलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय बाबू और ट्रस्ट के अन्य सदस्य शामिल हुए. मंत्री की सलाह के बाद मंदिर ट्रस्ट ने प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया गया कि मंदिर के पास 20-25 प्रसाद की दुकानें हैं. विक्रेताओं को जल्द ही प्लास्टिक के रैपर के बजाय कागज की थैली और कपड़े के पाउच का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. विक्रेताओं और भक्तों, दोनों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे.

अगरबत्ती व धार्मिक वस्तुओं की प्लास्टिक पैकेजिंग का विकल्प खोजने की जरूरत

प्लास्टिक मुक्त मंदिर की ओर बढ़े कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version