Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में संबलपुरी दिवस के अवसर पर एक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बेहरामाल में भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गयी. इसकी शुरुआत श्री कनक दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद की गयी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग और झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी शामिल हुए. शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बेहरामाल स्थित एमसीएल ऑडिटोरियम पहुंची. इसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक दलों और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
गुरु सत्यनारायण बोहिदार के जन्मदिन पर मनाया जाता है दिवस
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने संबलपुरी दिवस पर सभी को जुहार करते हुए कहा कि यह दिन पश्चिमी ओडिशा के महान गुरु सत्यनारायण बोहिदार के जन्मदिन पर मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अपनी जीवनशैली में संबलपुरी भाषा, साहित्य और परंपरा को शामिल करके ही हम पूरे विश्व में संबलपुरी भाषा को एक अलग स्थान दिलाने में सफल रहे हैं. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि संबलपुरी दिवस को लेकर आज पूरे शहर में गजब का उत्साह देखा जा सकता है. उन्होंने सभी को संबलपुरी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारी संस्कृति, भाषा और परंपरा को दर्शाता है. शोभायात्रा में मनोरंजन महापात्र, सुब्रत त्रिपाठी, डॉ सरोज कुंअर, विमलेंदु भोल, सिद्धार्थ अवस्थी, सोनू थिरानी, अतुल शुक्ला, शैलेष तिवारी, बालगोविंद मिश्रा, हीरालाल लोकचंदानी, मानसी पंडा और बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
पश्चिमांचल एकता मंच ने शहर में निकली शोभायात्रा
बरगढ़ : राणा प्रताप स्कूल में मना संबलपुरी दिवस
बरगढ़ के राणा प्रताप स्कूल में गुरु सत्यनारायण बोहिदार का जन्मदिन संबलपुरी दिवस के रूप में मनाया गया. भारती शिशु साहित्य संसद की ओर से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में गुरु सत्यनारायण की जीवनी पर चर्चा की गयी और छात्रों के बीच पारंपरिक संबलपुरी पोशाक पहनने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी संबलपुरी दिवस के उत्सव में अनोखे अंदाज में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन सचिव छात्रा सालिनी सा और संसद की अध्यक्ष छात्रा धरित्री राउत की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने पारंपरिक संबलपुरी पोशाक पहनकर अपनी सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है