Rourkela News : लेफ्रीपाड़ा में गौ-तस्करों ने आबकारी अधिकारियों पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे

सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में गांजा ले जाया जा रहा है, जिसके बाद आबकारी की टीम ने वाहन को सड़क पर रोकने की कोशिश की. उसी समय तस्करों ने फायरिंग कर दी.

By SUNIL KUMAR JSR | April 13, 2025 1:11 AM
an image

Rourkela News : सुंदरगढ़ के लेफ्रीपाड़ा थाना क्षेत्र में मवेशी माफिया ने आबकारी टीम पर फायरिंग कर दी. घटना उस समय घटी जब पुलिस अधिकारियों की एक टीम को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में गांजा ले जाया जा रहा है, जिसके बाद आबकारी की टीम ने वाहन को सड़क पर रोकने की कोशिश की. उसी समय तस्करों ने फायरिंग कर दी. गोली आबकारी विभाग के वाहन के बोनट पर लगी. बोलेरो में सवार आबकारी अधिकारी इस घटना में बाल-बाल बच गये. जिसके बाद गौ तस्करों का आबकारी विभाग ने पीछा करते हुए एक को दबोच लिया. उसके पास से एक पिस्तौल भी जब्त हुई है. वहीं पिकअप में सवार दो अन्य लोग भागने में सफल रहे. आबकारी विभाग ने पिकअप वैन और उसमें लदे मवेशियों को कब्जे में लिया है.

शनिवार सुबह हुई वारदात :

पुलिस ने दर्ज किया मामला: इस संबंध में लेफ्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी निर्मलचंद्र महापात्र ने बताया कि पिकअप के चालक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल, नकदी 2040 रुपये और मोबाइल जब्त किया गया है. पिकअप में आठ मवेशी लदे थे. बाकियों की तलाश चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version