Rourkela News: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत, साथी गंभीर
Rourkela News: कांसबहाल चौकी अंतर्गत बरपाली टोलगेट के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी चालक की मौत हो गयी है. जबकि उसका साथी गंभीर है.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 23, 2025 12:06 AM
Rourkela News: राजगांगपुर थाना अंतर्गत कांसबहाल चौकी अंतर्गत बरपाली टोलगेट के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य एक घायल का इलाज राउरकेला में चल रहा है. यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर पेट्रोल पंप के पास हुई. सूचना के अनुसार दो युवक नीले रंग की स्कूटी पर सवार होकर कांसबहाल से राजगांगपुर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.
घायल युवक को राउरकेला रेफर किया गया
इस दुर्घटना में बरपाली निवासी सुकांत डुंगडुंग की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक रतन डुंगडुंग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर तनाव देखा गया. आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. सूचना मिलते ही राजगांगपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इस दौरान करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रहा. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सुंदरगढ़ : लैंपस भवन में घुसा अनियंत्रित वाहन, हादसा टला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है