Rourkela News: रघुनाथपाली विधानसभा मंडली के लाठीकटा ब्लॉक की बोलानी ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तंती ने किसानों को उन्नत बीज, जैविक उर्वरक और कीटनाशक दवाएं वितरित कीं.
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है. इसके लिए सरकार किसानों के कृषि उत्पाद को सुरक्षित करने के लिए प्रयासरत है. मुख्यमंत्री जनजाति जीविका मिशन योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को उन्नत बीज, जैविक उर्वरक और कीटनाशक दवाएं वितरित की जा रही हैं. कार्यक्रम में विभागीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
विधायक ने बालीजोड़ी स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने लाठीकटा ब्लॉक के बालीजोड़ी गांव स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों से बात की और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. विधायक तांती ने स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं और समस्याओं के बारे में पूछताछ की और डॉक्टरों से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए क्या आवश्यक है, इस बारे में भी चर्चा की. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्थानीय ग्रामीणों में विधायक के निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की उम्मीद जगी है और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की संभावना बढ़ गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद