Rourkela News: आरएसपी में रखरखाव एवं मरम्मत वेल्डिंग पर संगोष्ठी आयोजित

Rourkela News: आरएसपी में रखरखाव एवं मरम्मत वेल्डिंग पर संगोष्ठी में उपकरणों का जीवन चक्र बढ़ानेको लेकर समाधान पेश किये गये.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 25, 2025 10:48 PM
feature

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के आरएंडसी प्रयोगशाला सम्मेलन कक्ष में ‘रखरखाव एवं मरम्मत वेल्डिंग’ पर एक तकनीकी सेमिनार आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव) एसएस रॉय चौधरी ने की. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (यांत्रिक एवं शॉप्स) आरएन राजेंद्रन, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) डी पालो और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सेमिनार में प्लांट के सभी प्रमुख उत्पादन और केंद्रीकृत विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

पुर्जों की पुन: कंडीशनिंग के महत्व पर जोर दिया

इस कार्यक्रम का आयोजन मेसर्स इडब्ल्यूएसी एलॉयज लिमिटेड ने अपने चैनल पार्टनर मेसर्स राजेश एंड कंपनी, राउरकेला के सहयोग से किया. श्री रॉय चौधरी ने उचित मरम्मत पद्धतियों और पूर्ण प्रतिस्थापन की तुलना में पुर्जों की पुन: कंडीशनिंग के महत्व पर जोर दिया तथा लागत में कमी और उपकरण की दीर्घायु में महत्वपूर्ण लाभों पर प्रकाश डाला. मेसर्स इडब्ल्यूएसी अलॉयज लिमिटेड के क्षेत्रीय विक्रेय प्रबंधक, डीडी रॉय और एन पटेल के साथ-साथ अनुप्रयोग विशेषज्ञ आर चटर्जी ने वेल्डिंग क्षेत्र में विशेष उत्पाद पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रमुख प्रस्तुतियां दीं, जिसमें स्थिति-आधारित और अनुप्रयोग-विशिष्ट वेल्डिंग इलेक्ट्रोड शामिल हैं. उन्होंने इस्पात उद्योग से व्यावहारिक केस स्टडीज साझा कीं, जिसमें उपकरणों के जीवन चक्र को बढ़ाने और आवर्ती रखरखाव लागत में महत्वपूर्ण कमी लाने के समाधान प्रदर्शित किये गये.

संगोष्ठी की संवादात्मक और सूचनात्मक सामग्री की सराहना की

अपने समापन भाषण में, आरएन राजेंद्रन ने संगोष्ठी की संवादात्मक और सूचनात्मक सामग्री की सराहना की. उन्होंने विभागों को दीर्घकालिक परिचालन दक्षता प्राप्त करने के लिए ‘प्रतिस्थापन के बजाय मरम्मत’ के ध्येय को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का समन्वयन मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव सचिवालय) के कार्यालय से उप महाप्रबंधक (रखरखाव) बीपी केरकेट्टा द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version